दोस्तों ,ध्रुव के स्टार ब्लेड ,स्टार प्लेन भी बैटमैन से कॉपी है
स्टार कोप्तेर का काफी लोगो को पता होगा ही
यूटिलिटी बेल्ट ही नहीं उसके पाउच और अंदर की चीज़े भी सेम २ सेम है
यहाँ तक की ध्रुव पानी मैं सांस लेता वह बैटमैन की एक कॉमिक मैं है ,डालूंगा ,जरूर डालूंगा
अभी चलता है ध्रुव की पोशाख की तरफ
कुछ लोगो को यह स्पिडरमैन के विलन गॉब्लिन की तरह या gi goe की एक लेडी कमांडो की तरह लगती है
खैर
मेरी पहले पोस्ट थी सुपरमैन के एक कमिक्स पैनल की तरफ जो ब्लॉग पे है
उसमें सुपरमैन का पोज़ अलग था और ध्रुव का ,बस एंगल का फरक था
थोड़ा ढूंढा यह रोबिन मिल गया

अब इस रोबिन के बस कपडे का कलर चेंज करता हु

अब अगर आप वापस प्रतिशोध की ज्वाला देखेंगे तो hairstyle + body structure भी वैसा ही मिलेगा

चलो आगे बढ़ते है
जब जुपिटर सर्कस स्वाहा होता है तो ध्रुव प्रतिज्ञा करता है ,यह वह भड़कती आग पे कर सकता था,अपनी माता पिता की फोटो पे कर सकता था
उसने अपने दोनों हाथ उठा के की,पीछे बिजली चमकी

,राइटर साब सीधे उस दिन महा भारत देख रहे होंगे ,कोई मुझे महाभारत का भीष्म प्रतिज्ञा सीन पहले आया या प्रतिशोध की ज्वाला बताये
वैसे सभी कॉमिक हीरो प्रतिज्ञा नहीं लेते ,न स्पिडरमैन ने ली न सुपरमैन ने ,ना चाचा चौधरी ,न डोगा ,ना परमाणु ,सिर्फ नागराज और ध्रुव
वैसे फोरेगन मैं फैंटम और बैटमैन ने ली ,उसके पैनल जड़ रहा हु ,यह पैनल बहुत कम मिलते है कॉमिक्स मैं



